scorecardresearch

Top News: केदारनाथ के कपाट बंद, दिल्ली का AQI खतरे के निशान से ऊपर, देखें बड़ी खबरें

केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए विधि-विधान से बंद कर दिए गए हैं, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। दूसरी तरफ, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है और छठ पूजा के लिए रेलवे द्वारा हजारों स्पेशल ट्रेनें चलाने के बावजूद स्टेशनों पर भारी भीड़ है। दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्रराज सिंह ने घाटों का निरीक्षण करते हुए कहा कि 'छठ महापर्व आस्था, स्वच्छता तथा अनुशासन का प्रतीक है और दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो'। इसके अलावा, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल का पद प्रदान किया गया और आंध्र प्रदेश में चक्रवात का अलर्ट जारी किया गया है।