scorecardresearch

GNT Express: माता खीर भवानी यात्रा जम्मू में शुरू, ज्येष्ठ शुक्लाष्टमी को मेला... देखें अन्य खबरें

जम्मू में माता खीर भवानी यात्रा ज्येष्ठ शुक्लाष्टमी पर मेले के साथ आरंभ हो गई है, जिसमें लगभग 1000 भक्तों ने पंजीकरण कराया है. अयोध्या में 3 जून से श्रीराम दरबार और नए मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके अंतर्गत भव्य कलश यात्रा भी निकाली जाएगी. दिल्ली के जंगपुरा में अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई के बाद कुछ प्रभावित महिलाओं ने कहा कि 'उनके पास अब कोई ठिकाना नहीं है'.