scorecardresearch

मथुरा में खेलो इंडिया राष्ट्रीय महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू, देखें और भी खबरें

मथुरा में खेलो इंडिया राष्ट्रीय महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने किया. प्रतियोगिता में 23 राज्यों से आईं 330 महिला तीरंदाज हिस्सा ले रहीं हैं. महिला तीरंदाजों का उत्साह बढ़ाते हुए हेमा मालिनी ने उन्हें कर्म योगी बताया. मुंबई में 15 स्कूलों के करीब दो हजार छात्रों ने नौसेना दिवस समारोह के मौके पर नौसेना डॉकयार्ड में एक प्रदर्शनी का दौरा किया. इसमें बच्चों को नौसेना और उसके जहाजों के बारे में जानकारी दी गई. आपको बता दें कि हर साल नौ सेना दिवस चार दिसंबर को मनाया जाता है.

Khelo India National Women's Archery Championship inaugurated in Mathura. Encouraging the enthusiasm of women archers, Hema Malini called them Karma Yogis.