जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में ITBP के जवानों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई. बस गहरी खाई में जा गिर गई, जिससे ITBP के 7 जवानों की मौत हो गई, जबकि लगभग 30 लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायल जवानों को इलाज के लिए श्रीनगर स्थित आर्मी हॉस्पिटल में एयरलिफ्ट किया गया. ITBP के तमाम जवान अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पूरी करने के बाद लौट रहे थे. ब्रेक फेल होने की वजह से बस हादसे का शिकार हुई और सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी. देखें 3 बजे की बड़ी खबरें.
A bus full of ITBP personnel fell victim to an accident in Pahalgam, Jammu and Kashmir. The bus fell into a deep gorge, killing 7 ITBP personnel. Watch the video to know more.