देशभर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की रौनक, मथुरा में कान्हा के स्वागत की भव्य तैयारी, सिंदूर पुष्प बंगले में विराजेंगे भगवान कृष्ण, ब्रज की गलियों में मंगल गीतों की गूंज. मथुरा और वृंदावन के मंदिरों में हर्षोउल्लास का माहौल, आज श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में बांके बिहारी का प्रकटोत्सव, मेघधनु पोशाक धारण करेंगे कान्हा.