scorecardresearch

लखीमपुर हिंसा में मुआवजे से निकली समझौते की राह, दोषियों के खिलाफ होगा एक्शन! देखें GNT एक्सप्रेस

लखीमपुर हिंसा में भड़की हिंसा मामले में अब मुआवजे के जरिए सरकार ने समझौते की राह निकाली है. राकेश टिकैत ने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि मृतक किसानों के परिजनों को 45 लाख रुपये का मुआवजा सरकार देगी. मृतक के परिजनों को सरकार, सरकारी नौकरी देगी. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.

The Uttar Pradesh government has engaged with the protesting farmers and settled to pay a compensation of Rs 45 lakh to the kin of the four farmers killed in the Lakhimpur Kheri violence. Watch the video for more information.