scorecardresearch

महानवमी पर आज मां दुर्गा के मां सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा, सुबह से पंडालों और मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़

आज नवरात्र का अंतिम दिन है. नवरात्रि के अंतिम दिन नवदुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरुप की उपासना होती है. नवदुर्गा में मां सिद्धिदात्री का स्वरुप अंतिम और 9वां स्वरुप है. यह समस्त वरदानों और सिद्धियों को देने वाली हैं. यह कमल के पुष्प पर विराजमान हैं और इनके हाथों में शंख, चक्र, गदा और पद्म है. मां दुर्गा के दर्शनों के लिये मंदिरों में सुबह से भीड़ उमड़ रही है. मंदिरों में कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के साथ ही आरती और पूजा-आराधना की जा रही है. देखें GNT एक्सप्रेस.

Today, on the occasion of Mahanavami, the Siddhidatri form of Maa Durga is being worshipped. Maa Siddhidatri is the one who fulfills the wishes of the devotees. Watch the video to know more.