फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेसी अपने भारत दौरे के तहत आज दिल्ली पहुंच रहे हैं, जहां वे अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. खेल जगत से एक और बड़ी खबर है कि धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. इस जीत में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने अहम भूमिका निभाई. वहीं, अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 90 रनों से हराकर अपना दबदबा कायम रखा है. इसके अलावा, प्रयागराज में माघ मेला 2026 के लिए सुरक्षा और सुविधाओं की व्यापक तैयारियां शुरू हो गई हैं. देखें बड़ी खबरें.