भारत यात्रा पर आए मशहूर फुटबॉलर Lionel Messi का कोलकाता के Salt Lake Stadium में भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार Shah Rukh Khan भी वहां मौजूद रहे और उन्होंने मेसी से मुलाकात की. मेसी ने लेक टाउन में अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण किया. उनके साथ साथी खिलाड़ी Rodrigo De Paul और Luis Suarez भी भारत आए हैं. मेसी के प्रति दीवानगी का आलम यह रहा कि एक नवविवाहित जोड़े ने उन्हें देखने के लिए अपना हनीमून तक कैंसिल कर दिया. कोलकाता के बाद मेसी हैदराबाद के लिए रवाना होंगे.