कोलकाता में मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेसी का भव्य स्वागत हुआ, जहां सॉल्ट लेक स्टेडियम में फैंस और अभिनेता शाहरुख खान मौजूद रहे. इसके अलावा, देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) की पासिंग आउट परेड में 491 नए सैन्य अफसर देश को मिले, जिसका निरीक्षण आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने किया. राजस्थान में भारत-मलेशिया के बीच 'हरिमऊ शक्ति 2025' सैन्य अभ्यास जारी है. वहीं, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की चौथी वर्षगांठ पर वाराणसी में शिवमय माहौल रहा और प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियां जोरों पर हैं.