scorecardresearch

Top News: अंबाला के बाद पानीपत में PM Narendra Modi की जनसभा, देखें आज की बड़ी खबरें

अंबाला के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत में जनसभा की. पीएम मोदी ने कहा- कुरुक्षेत्र में आज एक ओर देश का विकास है, दूसरी ओर वोट जिहाद है. पीएम मोदी के साथ लोगों ने लगाए फिर एक बार मोदी सरकार के नारे, पीएम मोदी ने पूछा, 4 जुन को यहां की जलेबी का क्या होगा. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- देश विरोधी एजेंडे को कांग्रेस छुपा रही, कह रहे मोदी जी ने 10 साल में जो कुछ भी किया उसे चौपट कर देंगे. 370 को लेकर कांग्रेस के बयान को लेकर पीएम मोदी की दो टूक, कहा- जम्मू-कश्मीर में लहराएगा तो केवल हमारा तिरंगा लहराएगा.

in this Video, After Ambala, Prime Minister Narendra Modi held a public meeting in Panipat. PM Modi said- Today in Kurukshetra, on one hand there is development of the country, on the other hand there is vote jihad.