scorecardresearch

लखनऊ के लेवाना होटल में लगी भीषण आग, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी

यूपी की राजधानी लखनऊ के पांच सितारा होटल लेवाना में आग लग गई. आग में कई लोगों के झुलसने और 1 महिला की मौत की सूचना है. यह होटल हजरतगंज इलाके में है. कई लोग अभी भी होटल में फंसे हैं. मौके पर पहुंचा फायर ब्र‍िगेड लोगों को होटल से बाहर निकालने और आग पर काबू पाने के काम में जुटा हुआ है. होटल के कमरों की खिड़कियों के शीशों को तोड़कर लोगों को निकाला जा रहा है.

A massive fire broke out in Hazratganj's Levana hotel today. Rescue operation is underway. Watch video for more updates.