scorecardresearch

Magh Mela 2026: प्रयागराज में आज से माघ मेले का आगाज, देखें आज की बड़ी खबरे

प्रयागराज में पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर 44 दिवसीय माघ मेले का भव्य शुभारंभ हो गया है, जिसमें करीब 15 करोड़ श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भगवान बुद्ध के पवित्र पिपरहवा अवशेषों की प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे, जो सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाते हुए मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद ने 'ऋण शक्ति मिशन' की जानकारी दी है. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि दिल्ली-NCR में प्रदूषण के स्तर में सुधार के बाद GRAP-3 की पाबंदियां हटा ली गई हैं. मनोरंजन जगत में 'बॉर्डर 2' का गाना 'घर कब आओगे' रिलीज हुआ है और थलापति विजय की फिल्म 'आइकन' का ट्रेलर चर्चा में है. इसके साथ ही अहमदाबाद फ्लावर शो में दो नए वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनने की जानकारी भी दी गई है.