महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में एक महीने के भीतर 45,911 सौर पंप (Solar Pumps) लगाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. छत्रपति संभाजीनगर में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें गिनीज बुक की ओर से प्रमाण पत्र और मेडल सौंपा गया. इसके अलावा, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा संपन्न कर स्वदेश लौट गए हैं, जहां उन्होंने पीएम मोदी के साथ कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए. खेल जगत में, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में आज तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. रत्नागिरी की 1 साल 9 महीने की वेदा सर्फरे ने सबसे कम उम्र की भारतीय तैराक बनकर इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है. ओडिशा के राज्यपाल हरिबाबू कंभमपति ने कोणार्क डांस फेस्टिवल के समापन समारोह में शिरकत की.