scorecardresearch

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी में बड़ा रेल हादसा, आज घटनास्थल पर जाएंगे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

West Bengal Train Accident Updates: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी में बड़ा रेल हादसा हो गया है. राजस्थान के बीकानेर से गुवहाटी जा रही थी ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गई. घटना स्थल पर आला अधिकारी पहुंचकर राहत बचाव में लग गए हैं. हादसे के वक्त ट्रेन में 1 हजार 53 मुसाफिर मौजूद थे. ट्रेन में बीकानेर से 177 लोग सवार हुए थे. रेलवे ने हादसे के उच्चसत्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सुबह जलपाईगुड़ी रवाना हो रहे हैं.

A major train accident has occurred in Jalpaiguri, West Bengal. 12 bogies of the train which was going from Rajasthan's Bikaner to Guwahati derailed.