देशभर में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. प्रयागराज के माघ मेले में संगम तट पर करीब 35 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई, जहां सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने 20 जनवरी तक सिविल लाइंस की ओर से प्रवेश प्रतिबंधित किया है. उज्जैन में भगवान महाकाल का विशेष अभिषेक हुआ, वहीं अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं. गुजरात में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने काइट फेस्टिवल में हिस्सा लिया. हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल में 40 देशों के प्रतिभागियों ने शिरकत की. इसके अलावा, सूरत के एक शिव मंदिर में मनोकामना पूरी होने पर जीवित केकड़े चढ़ाने की अनूठी परंपरा भी देखने को मिली. अगरतला में सीएम माणिक साहा ने पौष संक्रांति मेले का उद्घाटन किया.