आज मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर प्रयागराज के संगम तट पर करीब 4 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए और श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम को ₹6957 करोड़ की लागत वाले 35 किलोमीटर लंबे काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि 'काजीरंगा कॉरिडोर वन्यजीवन की सुरक्षा और कनेक्टिविटी दोनों के लिए मील का पत्थर साबित होगा.' इसके साथ ही पीएम ने दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई. बुलेटिन में अयोध्या, हरिद्वार और काशी में भी मौनी अमावस्या के स्नान और भारी भीड़ की जानकारी दी गई. दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ₹100 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जबकि पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी ने ₹830 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया.