विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि पहलगाम हमला पर्यटन के खिलाफ़ था. देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हुआ है, जिसमें हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय नौसेना को आज आईएनएस इम्फाल मिलेगा, जो ब्रह्मोस मिसाइल लॉन्च करने में सक्षम है, जिससे भारत की समुद्री ताकत बढ़ेगी; प्रधानमंत्री मोदी पांच देशों की यात्रा पर रवाना होंगे और दिल्ली में पुराने वाहनों पर ईंधन प्रतिबंध लागू किया गया है.