scorecardresearch

Today Top News: ग्रैंड फेयरवेल में 'मिग 21' को दिया गया 'वॉटर कैनन सैल्‍यूट', फ्लाइट फॉर्मेशन में 'मिग-21' ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

चंडीगढ़ एयर बेस पर मिग-21 फाइटर जेट को शानदार विदाई दी गई। 23 तारीख को हुए इस भव्य समारोह में मिग-21 को वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया। फ्लाइट फॉर्मेशन में मिग-21 ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। 62 साल पहले चंडीगढ़ में ही वायु सेना में शामिल किया गया यह जांबाज अब विदा हो गया है। स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा ने फ्लाइ पास्ट का नेतृत्व किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुख विदाई समारोह में शामिल हुए.