scorecardresearch

Mig-21 भरेगा 26 सितंबर को चंडीगढ़ में अपनी अंतिम उड़ान, देखिए इस वक्त की बड़ी और अहम हेडलाइन्स

देशभर में आस्था और विकास का संगम देखने को मिल रहा है. भारतीय वायुसेना का पहला सुपरसोनिक विमान मिग-21, 26 सितंबर को चंडीगढ़ एयरबेस से अपनी अंतिम उड़ान भरेगा. 1963 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुआ यह विमान 62 साल बाद विदा होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के भावनगर में हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिसमें अत्याधुनिक मुंबई क्रूज़ टर्मिनल भी शामिल है. इस टर्मिनल की क्षमता 10 लाख यात्रियों की है. वहीं, उज्जैन में उमा सांझी महोत्सव, आगरा में जनकपुरी महोत्सव और केरल के पथानमथिट्टा में ग्लोबल अयप्पा संगम का आयोजन हुआ. देशभर में दुर्गा पूजा और नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसमें लखनऊ में विशाल पंडाल और कोलकाता में 10 लाख अखबारों से बना पंडाल आकर्षण का केंद्र है. बिहार के दीक्षित सिंह कोटा के सबसे बड़े फूड ब्लॉगर बनकर लाखों छात्रों को प्रेरणा दे रहे हैं. कन्नौज में प्रदेश के पहले लक्ज़री होटल होमस्टे की शुरुआत हुई है. गया जी में पितृ दीपावली भी मनाई गई, जहां फल्गु नदी के किनारे दीये जलाए गए.