उत्तराखंड में चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. अब तक 38 लाख 64 हजार श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई है. केदारनाथ धाम में 13 लाख 46 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, जबकि बद्रीनाथ धाम में 11 लाख 40 हजार भक्तों ने पूजा की. गंगोत्री धाम में करीब 6 लाख श्रद्धालुओं ने माँ गंगोत्री के दर्शन किए और यमुनोत्री धाम में 5 लाख 76 हजार भक्तों ने पूजा अर्चना की. अमरनाथ यात्रा का आज ग्यारहवां दिन है और बाबा बर्फानी के भक्तों का बारहवां जत्था पहलगाम से रवाना हुआ है. अमरनाथ तीर्थयात्रियों में उत्साह देखा गया और श्रद्धालुओं ने बम बम बोले और हर हर महादेव के जयकारे लगाए. भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा के दर्शन कर रहे हैं और रोजाना रिकॉर्ड संख्या में भक्त पहुँच रहे हैं.