scorecardresearch

TOP News: देशभर में मानसून का कहर, बाढ़-बारिश से हाहाकार..कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी..देखें बड़ी खबरें

राजधानी दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम केरल और कर्नाटक समेत दस से अधिक राज्यों में मानसून की मेहरबानी जारी है. मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में तेज बारिश के अलर्ट के चलते देहरादून, टिहरी, चंपावत, पौड़ी, हरिद्वार में स्कूलों को बंद किया गया है. उत्तर प्रदेश में गंगा, यमुना, सरयू, गोमती और बेतवा जैसी नदियां उफान पर हैं, जिससे कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, झांसी, अयोध्या और फतेहपुर जैसे शहरों में बाढ़ से लोगों की परेशानी बढ़ी है. बिहार में भी गंगा और कर्मनाशा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे आरा, बक्सर और पटना में बाढ़ जैसे हालात हैं. देखें बड़ी खबरें.