scorecardresearch

Uddhav Thackeray को एक और झटका, कल्याण डोंबीवली के 55 से ज्यादा पार्षद शिंदे गुट में हुए शामिल

उद्धव ठाकरे को झटके पर झटका लग रहा है. कल्याण डोंबीवली के 55 से ज्यादा पार्षद शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं. ठाणे नगर निगम भी उद्धव ठाकरे के हाथ से निकल गया है और शिंदे कैंप में 67 में से 66 पार्षद शामिल हो गए हैं. बता दें कि बीती रात नवी मुंबई के 32 पार्षदों ने भी सीएम शिंदे से मुलाकात कर समर्थन का संकल्प जताया था.

Uddhav Thackeray is getting a shock on the setback. More than 55 councilors of Kalyan Dombivali have joined the Shinde faction. Thane Municipal Corporation has also gone out of the hands of Uddhav Thackeray and 66 out of 67 councilors have joined Shinde Group