scorecardresearch

Morning News Update: आज ओलंपिक में भारत जीत सकता है पदक, देखें सुबह की बड़ी खबरें

पेरिस ओलंपिक में आज मनु भाकर पदक जीत सकती हैं. महिला वर्ग की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता के फाइनल में वो भाग लेंगी. भारतीय समय के अनुसार आज दोपहर साढ़े 3 बजे होगा मनु भाकर का इवेंट, मनु ने कल क्वालिफाइंग रांउड में 580 अंक किए हासिल थे.

Manu Bhaker can win a medal today in the Paris Olympics. She will participate in the final of the women's 10 meter air pistol competition. Manu Bhaker's event will be held today at 3:30 pm according to Indian time. Manu had scored 580 points in the qualifying round yesterday.