scorecardresearch

Mukesh Ambani का बड़ा ऐलान, दिवाली तक कई शहरों में लॉन्च हो जाएगा 5G

मुकेश अंबानी ने 5G को लेकर बड़ा ऐलान किया है. दिवाली तक कई शहरों में 5G लॉन्च करने की योजना है. सबसे पहले दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में इसे लॉन्च किया जाएगा.और दिसंबर तक देश के हर शहर, तालुका और तहसील में 5जी नेटवर्क मिलने लगेगा. मुकेश अंबानी ने कहा कि ये दुनिया की सबसे एडवांस 5G टेक्नोलॉजी होगी.

Mukesh Ambani has made a big announcement regarding 5G. There are plans to launch 5G in many cities by Diwali. It will be launched first in Delhi, Mumbai, Chennai and Kolkata.