सौरभ केस की आरोपी मुस्कान और साहिल की नई मांग...एक दूसरे से मिलने की मांगी इजाजत. साहिल के वकील ने दिया प्रार्थना पत्र... पति- पत्नी के आधार पर मिलने की मांगी इजाजत. जेल प्रशासन ने दोनों से मांगा विवाह का प्रमाण पत्र...कहा- सर्टिफिकेट मिलने के बाद होगी जेल मैन्यूअल के हिसाब से कार्रवाई. जेल में मुस्कान और साहिल की स्थिति बेहतर..दोनों की लगातार की जा रही काउंसलिंग...डॉक्टर लगातार कर रहे निगरानी. मुस्कान के माता-पिता ने सौरभ के परिवार की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को बताया गलत, कहा - उनका इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं.