आज नेशनल स्पेस डे पर देश ने अंतरिक्ष मिशनों और वैज्ञानिक उपलब्धियों की झलक देखी. नेहरू तारा मंडल में नई एस्ट्रोनॉमी गैलरी का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने नेशनल स्पेस डे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत स्पेस सेक्टर में नया कीर्तिमान बना रहा है और जल्द ही गगनयान की भी उड़ान भरेगा. इसरो चीफ ने बताया कि 23 अगस्त 2023 का दिन ऐतिहासिक था, जब भारत ने चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव के पास चंद्रयान तीन की सफलतापूर्वक लैंडिंग कराई थी. देश भर में गणेशोत्सव की जोरदार तैयारियां चल रही हैं, 27 अगस्त को महापर्व मनाया जाएगा. मुंबई के लाल बाग के राजा के दरबार में इस बार तिरुपति बालाजी मंदिर की झलक दिखेगी. अंबानी परिवार की ओर से 24 घंटे का भंडारा भी चलाया जाएगा. भारत इजराइल से आधुनिक रैंपस मिसाइल का बड़ा ऑर्डर दे रहा है, जो हवा से जमीन पर मार करने में सक्षम है. कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन प्रभावित है, उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश में स्थिति गंभीर बनी हुई है.