scorecardresearch

Sidhu के इस्तीफे के बाद सियासी उथल पुथल, Congress आलाकमान का क्या होगा अगला कदम?

पंजाब कांग्रेस में मंगलवार को एक बार फिर घमासान मच गया. 20 सितंबर को चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद लग रहा था कि पंजाब में अब सब ठीक है,लेकिन ठीक 8 दिन बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा कि 'समझौता करने से इंसान का पतन हो जाता है और मैं कांग्रेस के भविष्य और पंजाब की भलाई के एजेंडे से कभी समझौता नहीं कर सकता. इस बाबत आज सुबह 10.30 बजे पंजाब कैबिनेट की बैठक होनी है.इस मसले को सुलझाने की कोशिशें जारी हैं. बता दें कि सिद्धू के पद छोड़ने के बाद 4 समर्थकों ने भी इस्तीफा दे दिया. देखें GNT एक्सप्रेस.

Navjot Singh Sidhu resigned as president of the Punjab Pradesh Congress Committee (PPCC) on Tuesday, a mere 72 days after he was appointed to the top post by the party high command. The political panic continues in Punjab after Sidhu's resign. To sort out the situation Congress has called a meeting of the Punjab Cabinet this morning at 10:30. Watch this episode of Gnt Express.