scorecardresearch

Morning Bulletin: Navratri के छठे दिन देशभर के मंदिरों में रौनक, देखिए GNT Express

देशभर में नवरात्रि उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में माँ स्कंदमाता की पूजा हुई, वहीं गुजरात के खेड़ा में महिलाओं ने गरबी रखकर नृत्य आरती की. रायपुर सेंट्रल जेल में 802 कैदियों ने देवी माँ की मूर्ति स्थापित कर व्रत रखा. शारदीय नवरात्र के छठे दिन छत्तरपुर और मिर्जापुर के विंध्यवासिनी मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. अयोध्या में फूलों की मांग बढ़ी, जबकि त्रिची के अरुलमिगु जुंबकेश्वर मंदिर में पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबुमणि रामदास ने पूजा की.