scorecardresearch

Navratri Celebrations: मां कात्यायनी की पूजा, गरबा-डांडिया और रामलीला की भव्यता, देखें और भी खबरें

शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मां कात्यायनी की पूजा की गई. मान्यता है कि मां कात्यायनी की पूजा करने से बाधाएं दूर होती हैं, विवाह के योग बनते हैं और शक्ति, विश्वास तथा सफलता मिलती है. विजय मुहूर्त में पूजा विशेष फलदायी मानी गई. दिल्ली के कालकाजी और झंडेवालान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में ब्रजेश्वरी मंदिर और प्रयागराज में आलोपी शंकरा देवी शक्तिपीठ में भी श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे. दुर्गा पूजा और नवरात्र को देखते हुए अयोध्या में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और पैरा मिलिट्री के जवानों ने मार्च किया. पूर्वी वर्धमान में कारगिल वॉर मेमोरियल थीम पर पंडाल बनाया गया, जिसमें बोफोर्स तोप, सुखोई विमान और मिग-21 के मॉडल रखे गए.