दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में अपने करियर का शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार 90 मीटर के पार भाला फेंका और 90.23 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. वहीं, भारतीय एथलीट पारुल चौधरी ने 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया. दूसरी ओर, आईपीएल के मुकाबले आज से फिर शुरू हो रहे हैं, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु में मैच होगा. उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भी जोरों पर है, 17 दिनों में 8,18,000 से ज़्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.