scorecardresearch

GNT Express: 28 मई को होगा नए संसद भवन का उद्घाटन, सुबह 9 बजे होगी प्रार्थना सभा

देश के लोगों के लिए आगामी 28 मई का दिन गौरवशाली है. इस दिन संसद के नए भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. देश के नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित कर दिया जाएगा. दोपहर 12 बजे संसद का उद्घाटन होगा. इससे पहले सुबह 7 बजे से ही हवन पूजन का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. पूजा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, राज्यसभा डिप्टी चेयरमैन सहित कई मंत्री मौजूद रहेंगे. इसके बाद 8.30 से 9 बजे के बीच में लोकसभा के अंदर सेंगोल को स्थापित किया जाएगा. सुबह 9.30 बजे प्रार्थना सभा होगी, इस प्रार्थना सभा में शंकराचार्य सहित कई बड़े विद्वान पंडित और साधु संत मौजूद रहेंगे.

The upcoming 28 May is a glorious day for the people of the country. On this day Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the new building of Parliament. The new Parliament House of the country will be dedicated to the nation. Parliament will be inaugurated at 12 noon. Before this, the program of Havan Pujan will start from 7 am itself. Many ministers including Prime Minister Narendra Modi and Lok Sabha Speaker Om Birla, Rajya Sabha Deputy Chairman will be present in the puja. After this, Sengol will be installed inside the Lok Sabha between 8.30 and 9.00 am. There will be a prayer meeting at 9.30 in the morning, many great scholars, pundits and saints including Shankaracharya will be present in this prayer meeting.