नए साल के जश्न के लिए देश भर के मंदिरों और पर्यटन स्थलों पर श्रद्धालुओं और सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. शिरडी के साईं बाबा मंदिर में 3 लाख से ज्यादा भक्तों के पहुंचने का अनुमान है, वहीं शिमला और मनाली में पर्यटकों की भारी भीड़ के चलते ट्रैफिक डायवर्जन किए गए हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 'अटल कैंटीन' का उद्घाटन किया, जहां 5 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अमरावती में सुजान सर्जिकल कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. यूपी बीजेपी अध्यक्ष पंकज चौधरी ने मथुरा में बांके बिहारी के दर्शन किए. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा की. बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का टीज़र जारी किया.