गुड न्यूज़ टुडे के इस बुलेटिन में देखिए देश-दुनिया की बड़ी खबरें. नए साल के जश्न से पहले काशी, अयोध्या और पुरी के जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए. वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अटल कैंटीन और अटल गार्डन का उद्घाटन किया और झुग्गीवासियों को गैस कनेक्शन बांटे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के वलसाड में श्रीमद राजचंद्र मिशन के कार्यक्रम में शिरकत की. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अमरावती में कैंसर अस्पताल का उद्घाटन किया. इसके अलावा, सलमान खान का 60वां जन्मदिन और ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की ऐतिहासिक टेस्ट जीत भी सुर्खियों में रही.