scorecardresearch

Today Top News: श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से होगी NISAR की लॉन्चिंग, GSLV-एमके II रॉकेट के जरिए किया जाएगा लॉन्च

निसार मिशन की लॉन्चिंग आज शाम को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से होगी. इसे जीएसएलवी एम के टू रॉकेट के जरिए लॉन्च किया जाएगा. इस मिशन का सीधा प्रसारण नासा की वेबसाइट पर देखने को मिलेगा. 13,000 करोड़ रुपये की लागत से यह मिशन पूरा होगा. निसार 12 दिनों में धरती पर सभी जमीन और बर्फ की स्कैनिंग करेगा, जिससे भविष्य के खतरों के लिए तैयारी में मदद मिलेगी. इसे 10 सालों में तैयार किया गया है.