बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने राज्य की सभी 8053 पंचायतों में नए पंचायत भवन बनाने का ऐलान किया है, जिन्हें 'Mini Secretariat' के रूप में विकसित किया जाएगा. इन भवनों में डिजिटल सुविधाओं के साथ सभी सरकारी काम एक छत के नीचे होंगे. वहीं, BJP अध्यक्ष JP Nadda ने झारखंड के Deoghar स्थित Baba Baidyanath Dham में पूजा-अर्चना की और नए भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके अलावा, PDP प्रमुख Mehbooba Mufti ने पहली बार Srinagar-Katra Vande Bharat ट्रेन में सफर किया और इसे 'बेहद सुहाना' बताया. उत्तराखंड में चारधाम शीतकालीन यात्रा की भी शुरुआत हो गई है.