उत्तर भारत के कई राज्य भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में हैं. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर 206 मीटर के पार हो गया है, जिसके चलते निचले इलाकों में पानी भर गया है और कई लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है. पंजाब के सभी 23 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, जहां लगभग 3,50,000 लोग प्रभावित हुए हैं और सेना बचाव कार्य में जुटी है. वहीं दूसरी ओर, देश भर में गणेश उत्सव की धूम है. मुंबई के लालबागचा राजा के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ उमड़ रही है, जबकि उदयपुर में गणपति का 1,51,00,000 के नोटों से श्रृंगार किया गया है. वडोदरा में 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम पर पंडाल सजाया गया है. देखें बड़ी खबरें.