scorecardresearch

Odisha Balasore Train Accident:रेलवे ने ओवरस्पीडिंग की बात से किया इंकार, कहा- सिग्नल में हो सकती है कोई प्रॉब्लम, देखिए और भी खबरें

बालासोर हादसे पर रेलवे ने बयान जारी किया है. रेलवे ने ओवरस्पीडिंग की बात से इंकार करते हुए कहा- सिग्नल में हो सकती है कोई प्रॉब्लम. सेफ्टी कमिश्नर कर रहे हैं मामले की जांच. रेलवे ने आगे कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस 128 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से आ रही थी. मालगाड़ी से टक्कर के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां दूसरी पटरी पर आ गई.

Railway has issued a statement on the Balasore accident. Railways denied the matter of overspeeding and said - there may be a problem in the signal. The Safety Commissioner is investigating the matter. Railways further said that the Coromandel Express was coming at a speed of 128 kilometers per hour.