देशभर में गणेश उत्सव की धूम है, जहां मुंबई के लालबागचा राजा से लेकर अमरावती और अंधेरी तक बप्पा के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. अमरावती में अक्षरधाम मंदिर की थीम पर पंडाल बना है, तो वहीं ऑपरेशन सिंधु थीम पर भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया गया है, जिसमें ब्रह्मोस मिसाइल और बीएम-21 रॉकेट लॉन्चर के प्रतिरूप लगाए गए हैं.