scorecardresearch

Today Top News: Sawan के पहले सोमवार पर हरिद्वार से देवघर तक बम भोले की गूंज, भगवान के अभिषेक के लिए लगी लंबी-लंबी कतारें

सावन के पहले सोमवार को देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। हरिद्वार से लेकर देवघर तक, भगवान शिव के अभिषेक के लिए लंबी कतारें देखी गईं। कुंभ नगरी प्रयागराज, उज्जैन के महाकाल मंदिर, दिल्ली के गौरीशंकर और छत्तरपुर मंदिर, काशी के बाबा विश्वनाथ मंदिर, गोरखपुर के झारखंडी महादेव मंदिर, अयोध्या के नागेश्वरनाथ मंदिर, जयपुर के झारखंड महादेव मंदिर, हरिद्वार के दक्षेश्वर मंदिर, देवघर के बाबा वैद्यनाथ धाम, गाजियाबाद के दूदहीश्वरनाथ मंदिर, हापुड़ के महादेव सबाली मंदिर, कानपुर के आनन्देश्वर मंदिर, लखनऊ के मन्नकामेश्वर मंदिर, बागपत के परवामेश्वर मंदिर, मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम, गुवाहाटी के जनार्दन मंदिर, मुंबई के बाबूनाथ मंदिर, नोएडा के सनातन धर्म मंदिर, मेरठ के काली पलटन मंदिर, ग्वालियर के अचलेश्वर मंदिर, नूंह के नलेश्वर शिव मंदिर, चंदौली, रोहतास, उधमपुर, सीतापुर, पटना, गोंडा, पुरी और मधेपुरा सहित विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक किया.