देश भर में गणेशोत्सव की धूम है। मुंबई के लालबाग के राजा के दर्शन के लिए लाखों भक्त उमड़ रहे हैं। अमरेली में गणपति बप्पा का श्रृंगार 25 लाख नोटों से किया गया है, जिसमें 500, 200, 100, 50 और 20 रुपये के नोटों का इस्तेमाल हुआ। सूरत में पेड़ की छाल से बनी बाप्पा की मूर्ति पर्यावरण जागरूकता का संदेश दे रही है, वहीं चंद्रपुर में श्री नवयुवक बाल गणेश मंडल ने नदी को स्वच्छ रखने और बेटी बचाओ जैसे सामाजिक संदेशों पर आधारित झांकियां बनाई हैं.