सावन के पवित्र महीने का आखिरी सोमवार है और देशभर के मंदिरों में भगवान शिव की पूजा के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. उज्जैन में बाबा महाकाल का अभिषेक हुआ और सुबह से ही दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं. महाकाल के अभिषेक के बाद भव्य श्रृंगार और भस्म आरती हुई, जिसके साक्षी बड़ी संख्या में भक्त बने. दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर में उजाला होने से पहले ही भक्त दर्शन पूजन के लिए पहुंचे और लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे.