ऑपरेशन सिंधूर के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें सरकार ने आतंकी ठिकानों के खिलाफ सेना की कार्रवाई की जानकारी दी. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "इस संकट की घड़ी में पूरी तरीके से सरकार के साथ". बैठक में प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति पर खड़गे ने टिप्पणी की, जबकि कैलाश मानसरोवर यात्रा के अगले महीने से फिर शुरू होने की भी खबर है.