प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब की यात्रा पर हैं जहाँ रक्षा, ऊर्जा, व्यापार पर चर्चा होगी और वह भारतीय कामगारों से मिलेंगे। दूसरी ओर, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर हैं. इस बीच, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है, जिसमें कई लोग घायल हुए; पीएम मोदी ने कहा, "दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा।" हमले की जांच NIA करेगी और आतंकी संगठन TRF ने ज़िम्मेदारी ली है। देश में सोने की कीमत 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुँच गई है।