scorecardresearch

Sidhu Moose Wala funeral: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, दूर-दूर से अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे लोग

Sidhu Moose Wala funeral: सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा उनके सबसे पसंदीदा ट्रैक्टर में निकाली गई. ट्रैक्टर में उनके पार्थिव शरीर के साथ माता-पिता भी मौजूद थे. अंतिम यात्रा के दौरान सिद्धू के पिता बेहद भावुक नज़र आए इस दौरान इन्होंने अपनी पगड़ी तक उतार दी. अंमित संस्कार से पहले सिद्धू मूसेवाला को लाल रंग की पगड़ी भी पहनाई गई. मूसेवाला का अंतिम संस्कार मानसा के उनके गांव में किया गया. देखें देश की बड़ी खबरें.

Sidhu Musewala's last journey was taken out in his favorite tractor. His parents were also present in the tractor along with his body. Sidhu's father looked very emotional During the last journey. Watch the video to know more.