scorecardresearch

अलीगढ़ में प्लास्टिक फ्री कैंपेन की शुरुआत, सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए जागरुक कर रही है पंचायत

अलीगढ़ में प्लास्टिक फ्री पंचायत कैंपने की शुरुआत की गई है. प्रशासन सभी ग्राम पंचायतों में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने और प्लास्टिक मैनेजमेंट के लिये लोगों को जागरूक कर रहा है. इससे सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल कम होगा. लोगों को कपड़े के थैले का इस्तेमाल करने के लिए कहा जा रहा है. जगह जगह से प्लास्टिक इकट्ठा करने का अभियान भी जोर-शोर से चलाया जा रहा है.

Plastic free panchayat campaign has been started in Aligarh. The administration is making people aware in all gram panchayats not to use single use plastic and for plastic management. This will reduce the use of single use plastic. People are being asked to use cloth bags. The campaign to collect plastic from place to place is also being run vigorously.