scorecardresearch

ICRISAT के गोल्डन जुबली समारोह में पीएम ने की शिरकत, डिजिटल एग्रीकल्चर के मुद्दे पर दिया जोर

पीएम मोदी हैदराबाद दौरे पर हैं. उन्होंने ICRISAT के गोल्डन जुबली समारोह में जलवायु परिवर्तन का मुद्दा उठाया और कहा कि 80 फीसदी छोटे किसान पर सरकार का खास ध्यान है. इसके साथ ही उन्होंनेदेश को ‘Statue of Equality’ समर्पित किया. कृषि को भी डिजिटल क्रांति से पीएम ने जोड़ने की बात कही. वो बोले, बदलते हुए भारत का एक महत्वपूर्ण पक्ष है- डिजिटल एग्रीकल्चर. पीएम ने जल प्रबंधन के मु्द्दे पर बात करते हुए कहा कि, "हमारा फोकस देश के उन 80 प्रतिशत से अधिक छोटे किसानों पर है."

PM Modi is on Hyderabad tour. He raised the issue of climate change in the Golden Jubilee celebrations of ICRISAT and said that the government's special attention is on 80 percent small farmers. Along with this, he dedicated the 'Statue of Equality' to the country. The PM also talked about connecting agriculture with the digital revolution. He said, there is an important aspect of the changing India - digital agriculture. Talking on the issue of water management, the PM said that, "Our focus is on more than 80 percent of those small farmers of the country."