scorecardresearch

पीएम मोदी ने देश से की मन की बात, आयुष स्टार्टअप की पीएम ने की तारीफ

आज पीएम मोदी के मन की बात के 87वें एपिसोड का प्रसारण हुआ. जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि देश की सप्लाई चेन बेहतर हो रही है. 30 लाख करोड़ का निर्यात एतिहासिक है. इसके अलावा पीएम मोदी ने देशवासियों से जल संरक्षण मिशन से जुड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि, "जल की एक-एक बूंद बचाने की कोशिश होनी चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि, "स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है. कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव को भी बढ़ावा मिल रहा है. साथ ही पीएम मोदी ने भारतीय जीवन शैली और योग दीक्षा को सराहा और उदाहरण देते हुए बताया कि फिट इंडिया में 126 साल के बाबा शिवानंद प्रेरणा का स्रोत हैं.

Today the 87th episode of PM Modi's Mann Ki Baat was telecast. In which PM Modi said that the supply chain of the country is getting better. 30 lakh crore export is historic. Apart from this, PM Modi has appealed to the countrymen to join the Water Conservation Mission. He said that, "Efforts should be made to save every drop of water. PM Modi said that, "Awareness has increased among people about cleanliness. The girl education entrance festival is also getting a boost. At the same time, PM Modi appreciated the Indian lifestyle and yoga initiation and gave examples and said that 126-year-old Baba Sivananda is a source of inspiration in Fit India.