प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर गुजरात के केवड़िया में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, वहीं बिहार के कई हिस्से बेमौसम बारिश और बाढ़ से बेहाल हैं. दूसरी ओर, राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर में बाबा के जन्मोत्सव के लिए लाखों भक्तों का तांता लगा हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 'भारत की एकता और संप्रभुता को कमजोर करने वाली हर सोच को नकारना आज समय की मांग है'. देश भर में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह समेत कई मुख्यमंत्रियों और गणमान्य हस्तियों ने हिस्सा लिया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी पटेल को नमन किया. बिहार के पूर्वी चंपारण, सुपौल और दरभंगा जैसे जिलों में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त है और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. खाटू श्याम में जन्मोत्सव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है.