scorecardresearch

Top News: PM Modi फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, देखिए सर्वे में दूसरे नंबर पर किसे मिली जगह

पीएम मोदी फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने. मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में 76 फीसदी Approval रेटिंग के साथ पीएम मोदी टॉप पर कायम हैं. इसी साल सितंबर में मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में पीएम मोदी विश्व के सबसे अधिक विश्वसनीय नेता करार दिए गए. 76 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व को मंजूरी दी.

PM Modi again became the most popular leader of the world. In Morning Consult's survey, PM Modi remains on top with 76 percent approval rating. In September this year, PM Modi was declared the most trusted leader of the world in a survey conducted by Morning Consult. 76 percent people approved the leadership of PM Modi.